आसमान था भयभीत
परन्तु धरती थिरक रही थी,
चारों तरफ डमरू की
आवाज़ फैली हुई थी,
चन्द्र जटा से निकल
बादलों में छुप गया था,
गंगा भी सिमट कर
पत्थरों में दुबक गयीं थीं,
नीलकंठ की बिखरीं लटाएं
इधर-उधर उड़ रहीं थीं,
चेहरे पर गुस्से से
भ्रकुटी तनी हुई थीं,
घूमते नयनों में
सतरंग भाग रहे थे,
हृदय की धड़कनों से
माना दौड़ लगा रहे थे,
पसीने कीं बूँदें
अधरों पर चमक रहीं थीं,
कंठ की कसी नसें भीं
धक्-धक् कर रहीं थीं,
गुस्से के अंगार पर
शरीर नाच रहा था,
फिर भी हाथों की मुद्राओं में
कमल खिल रहा था,
थिरकते पैरों के नीचें
धरती ठुमक रही थी,
असमंजस में परन्तु
बेचारी पड़ी हुई थीं,
नीलकंठ का यह रौद्र-रूप
अत्यंत मनमोहक लग रहा था,
परन्तु उमा से लड़ाई पर
शिव का दिल दुखी हुआ था,
दोनों को अगर मनायें
तो यह मोहक रूप देख न पायें,
परन्तु दुखी उमा-पति को
ऐसे छोड़ा भी तो ना जाये,
तब धरती गयीं गणेश के पास
बोलीं मनाओ माता-पिता को आज,
उनकी मधुर मुस्कान के पश्चात
सब मिल करेंगे भोजन साथ,
मोदक छोड़ बाल गणेश उठे
पिता के समक्ष जा नाचने लगे,
यह देख नीलकंठ हँस पड़े
उमा के होंठ भी खिलने लगे,
चन्द्र और गंगा दौड़े आये
शिव की लटाओं में फिर समाये,
नंदी ने ख़ुशी के ढोल बजाए
उमा और शिव मंद-मंद मुस्कुराये,
तभी कार्तिकेय नींद से उठ आये
धरती और गणेश खूब खिलखिलाए।
No comments:
Post a Comment